darsh news

जस्टिस मिश्रा बनकर अधिकारियों और राजनेताओं को फोन करने वाला मनोज झा गिरफ्तार, देशभर में दर्ज हैं मामले..

Manoj Jha arrested for calling officials and politicians pos

Desk - जस्टिस मिश्रा बनाकर पुलिस को फोन करने वाला मनोज झा गिरफ्तार हो गया है उस पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड लेने और गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर अपने गुर्गो के जरिए लाठी डंडे से हमला कराने का भी आरोप है. उस पर पंजाब, हरियाणा दिल्ली और बिहार में ठगी के कई मामले दर्ज हैं इससे पहले भी वह जेल जा चुका है और अब बिहार की मधुबनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी गाड़ी पर पूर्व विधायक का बोर्ड लगाकर चलता है जिससे के इलाके में उसका रुतबा बना रहे.

 इस संबंध में मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में अपहर्ता मनोज झा की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस गयी तब उसने मिर्च पाउडर फेंकवा दिया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी मनोज झा से पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि वह पूर्व में भी ठगी के केस में जेल जा चुका हैं। वह जस्टिस मिश्रा( जज) बनकर पदाधिकारियों और राजनेताओं को फोन करता था और केस में मदद लेता था। मामले को लेकर अभी जांच चल रही है. इससे संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया जा चुका है, ताकि विशेष जांच पड़ताल हो सके.

 पूछताछ में पता चला है कि मनोज झा द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई फर्जी सीम कार्ड निकाले गये हैं तथा इनके द्वारा इसका इस्तेमाल प्रतिरूपण करने, ठगी करने एवं विभिन्न प्रकार से धोखाधड़ी करने में किया गया है। मनोज झा के विरुद्ध पंजाब के चंडीगढ़, अंबाला, समराला, शिवाजी नगर (गुड़गांव), पार्लियामेंट स्ट्रीट नई दिल्ली, दरभंगा के लेहरियासराय और नगर थाना, मधुबनी के नगर थाना और बाबूबरही में 3 केस सहित कुल एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। मनोज झा अपने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर EX MLA का बोर्ड लगा कर घूमता था, जबकि वो कभी भी कहीं से विधायक नहीं बना। बिना किसी ठोस आमदनी के बोकारो के 3 फ्लैट के अलावे भी बड़े पैमाने पर संपत्ति अर्जित की गई है। 

 पूर्व में भी इसी तरह वो NHAI का चेयरमैन बनाकर 80 लाख वसूला था। सीबीआई ने उस केस में इसके पास से उस समय 200 से ऊपर फर्जी सिम भी बरामद किए थे। अधिकतर केस फर्जीवाड़ा का ही है। प्रथमदृष्टया अपराध करने और उससे संपत्ति अर्जित करने को लेकर ईडी, इनकम टैक्स और अन्य संबंधित एजेंसियों को प्रतिवेदन भेजने की कार्रवाई कर रहे हैं। मनोज झा के पास से काला रंग का बैग जिसमें 02 मोबाईल, बाहर सादा पेज पर हस्तलिखित एकॉउन्टस एवं अन्य डिटेल तथा चार रूल पेज पर अन्य हस्तलिखित डिटेल। इंडियन बैंक का एक क्रेडिट कार्ड एवं दो डेबिट कार्ड मिला है.


Scan and join

darsh news whats app qr