darsh news

पत्नी के साथ चुनाव प्रचार में निकले मनोज तिवारी ने अपने ही गीत को बताया अश्लील, कहा बिहार के लोग कट्टा...

पत्नी के साथ चुनाव प्रचार में निकले मनोज तिवारी ने अपने ही गीत को बताया अश्लील, कहा बिहार के लोग कट्टा...

Manoj Tiwari, who was out campaigning with his wife, called
पत्नी के साथ चुनाव प्रचार में निकले मनोज तिवारी ने अपने ही गीत को बताया अश्लील, कहा बिहार के लोग कट्- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है और ऐसे में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीन दिनों तक बिहार में जनसभाएं की तो गृह मंत्री आज भी बिहार में रैली कर रहे हैं। NDA के सभी स्टार प्रचारक लगातार चुनावी सभाएं करते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी अपनी पत्नी सुरभि के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। 

मनोज तिवारी ने आरक्षण और बिहार के विकास के मुद्दे पर NDA के नेताओं के द्वारा नहीं बोले जाने के आरोप पर कहा कि महागठबंधन बिहार की सारी खुशियां खाने वाले दलों का गठबंधन है। ये लोग बिहार का चारा और हक खाने वाले लोग हैं। अभी हमलोगों के देश में कोई ऐसी जाति नहीं है जो आरक्षण के अंतर्गत नहीं हो, यह प्रधानमंत्री मोदी की देन है। आज एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण देने के बाद भी जो बचा है उसमें भी सवर्ण जातियों को भी दस प्रतिशत का आरक्षण देने वाला नरेंद्र मोदी और NDA की सरकार है। ये लोग चुनाव हार चुके हैं, इनके जंगलराज के भाव को आज भी लोगों ने देख और समझ लिया है। अब आखिरी चरण में ये लोग कुछ भी कहेंगे लोग समझने वाले नहीं हैं। 

मनोज तिवारी ने VVPAT की पर्चियां फेंका हुआ मिलने और स्ट्रोंग रूम में गाड़ियाँ आने जाने का वीडियो फूटेज डिलीट करने के सवाल और आरोप पर कहा कि हर जगह आपको शिकायत करने का सिस्टम मौजूद है। केवल मीडिया को बोल कर सनसनी न फैलाएं बल्कि शिकायत केन्द्रों में दीजिये। एक जगह दिक्कत आई थी लेकिन चुनाव आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने इस दौरान अश्लील गाना गाने के आरोप पर कहा अपने दो तीन गाने गाये और कहा कि देखो इससे अश्लील गाना क्या होगा। जब बिहार के गौरव की बात करोगे तो ये अश्लील बोलेंगे और जब बहन बेटियों की इज्जत उतारने वाला गाना होगा तो ये कहेंगे हां हां ये हमार गाना बा। 

यह भी पढ़ें    -    NDA जनता के जनादेश से नहीं बनाता है सरकार, मुकेश सहनी ने विजय चौधरी पर भी लगाये गंभीर आरोप...

मनोज तिवारी ने कहा कि 'हां हम बिहारी हैं जी.., जियो हो बिहार के लाला... गाना गा कर कहा कि देखो ये कितना अश्लील गाना है। जब हम शील, मर्यादा, संस्कार, सनातन को गले लगाना, भेदभाव नहीं करना ही NDA है, और अगर इसे आप अश्लील कहते हैं तो वे लोग अपनी संस्कृति बनाये रखें। उनके कट्टा संस्कृति में बिहार के लोग अब विश्वास नहीं करने वाले हैं। 

इस दौरान मनोज तिवारी ने अपनी पत्नी सुरभि का भी मीडिया से परिचय कराया और कहा कि हमारे लिए बिहार में NDA के लिए वोट मांगना एक यज्ञ का काम है इसलिए सुरभि भी हमारे साथ है। इस दौरान मनोज तिवारी की पत्नी ने कहा कि माहौल बहुत अच्छा है और सब का समर्थन मिल रहा है। खास कर महिलाओं का अच्छा समर्थन है। मोदी जी के काम को बताते हुए महिलाएं भावुक हो जाती हैं। मुझे बस इतना कहना है कि मोदी जी और नीतीश जी ने काफी मेहनत से बिहार को सजाया है और लोगों से अपील है कि इसे बनाये रखें। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं से अपील करूंगी कि जो आपके साथ है, आपके लिए सोचता है आप उन्हें ही वोट करियेगा, खैर महिलाओं को समझाने की जरूरत नहीं होती है।

यह भी पढ़ें    -    चुनावी प्रक्रिया के बीच तेज प्रताप ने अपने प्रत्याशी को दिखाया बाहर का रास्ता, चुनाव आयोग को भी लिखा पत्र


Scan and join

darsh news whats app qr