darsh news

मंत्री नितिन नवीन का बड़ा ऐलान, अजगैबीनाथ धाम में मरीन ड्राइव जैसा बनेगा सड़क...

Mantri Nitin Naveen ka bada elaan, AjgaiBinaath Dhaam mein M

Bhagalpur : भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल और NDA कार्यकर्ताओं ने फुल माला, अंग वस्त्र पहनाकर और बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहकुण्ड प्रखंड में स्थीत अतिथि गृह जर्जर होने पर जिर्णोद्धार के लिए मांग पत्र सौंपने पर जल्द निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करते आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और श्रावणी मेला क्षेत्र का जायजा भी लिए। 

इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मीडिया के सवाल पर कहा कि, श्रावणी मेला में कांवरियों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। कांवरिया पथ में बालु बिछाने का कार्य किया जाएगा। अजगैबीनाथ धाम में मरीन ड्राइव सड़क बनेगा जो पटना की तरह यहां भी 6 लाईन का सड़क होगा। सुल्तानगंज का नाम अजगैबीनाथ धाम होने के सवाल पर कहा यह तो होना ही चाहिए। हालांकि, विधायक जी के मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। अजगैबीनाथ नगरी बाबा की नगरी है। बाबा हम लोगों पर कृपा बनाएं हुए हैं। इस दौरान एनडीए कार्याकर्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ. अलका चौधरी, विकास कुमार कर्ण, संजय चौधरी, मनीष कुमार, मिथलेश कुमार, प्रेम प्रभात सिन्हा, रानी झा, रुबी देवी और सुभाष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr