मनु भाकर को मिल सकता है नया मेडल, IOC ने बताई ये बड़ी बात...

भारत की स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में जीते गए दो कांस्य पदकों की जगह नए मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. पदक को लेकर शिकायत की गई है कि, वे खराब हो चुके हैं. बता दें कि, दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. यह पता चला है कि भाकर के पदकों का रंग 'उतर' गया है और वे खराब स्थिति में हैं.
एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा कि, क्षतिग्रस्त पदकों को 'मोनैई डे पेरिस (फ्रांस का राष्ट्रीय टकसाल)' द्वारा व्यवस्थित रूप से बदला जाएगा. खिलाड़ियों को मिलने वाला नया पदक पुराने के समान ही होगा. प्रत्येक ओलंपिक पदक के केंद्र में लगे लोहे के टुकड़ों का वजन 18 ग्राम ( लगभग दो-तिहाई औंस) होता है. बता दें कि, 'मोनैई डे पेरिस' फ्रांस के लिए सिक्के और अन्य मुद्रा तैयार करती है. जानकारी के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक की आयोजन समिति सभी क्षतिग्रस्त पदक बदलने के लिए 'मोनैई डे पेरिस' के साथ मिलकर काम कर रही है.
इधर, पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक 2024 में दिए गए पदकों में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के टुकड़े शामिल थे. पेरिस 2024 के लिए 5,084 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक महंगे आभूषण और घड़ी बनाने वाली कंपनी चौमेट (एलवीएमएच समूह का हिस्सा) द्वारा डिजाइन किए गए थे और 'मोनाई डे पेरिस' ने इनका निर्माण किया था. बता दें कि, मनु भाकर आजादी के बाद ओलंपिक के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं. उन्होंने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इन खेलों में भारत के पदक का खाता खोला था. वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं.