darsh news

लू की चपेट में आने से दारोगा और किसान समेत कई की जान गई

Many people including a police inspector and a farmer lost t

DESK- बिहार में लकी चपेट में आने से दरोगा और किस समेत कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं स्कूली बच्चों समेत कई लोग बीमार भी पड़े हैं.

 जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में लू की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है। वहां एक दारोगा और एक महिला की मौत हो गयी है। मृतक दारोगा देवनाथ राम चुनाव ड्यूटी में रोहतास जिला आए थे.वे भोजपुर के नवादा गांव के रहने वाले थेऔर नवगछिया के खरीक थाने में तैनात थे। इलेक्शन ड्यूटी के लिए वह डेहरी आए हुए थे। भीषण गर्मी और लू की वजह से दारोगा देवेंद्र राम की मौत इंद्रपुरी थानाक्षेत्र में हो गयी।  



 वहीं दूसरी और बेगूसराय में एक किसान की लू लगने से मौत हो गयी है। वह मवेशी को चराने के दौरान अचानक गिर पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह बलिया थाना अंतर्गत ताजपुर पंचायत के सहदेवपुर का रहने वाला था.






Scan and join

darsh news whats app qr