darsh news

बिहार में तापमान 47 पार, जानें कब होगी झमाझम बारिश..

Mausam alert Temperature crosses 47 in Bihar, know when it w

PATNA- बिहार में भीषण गर्मी और लू असर देखा जा रहा है. राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

 राज्य में सबसे ज्यादा तापमान मगध के क्षेत्र में अनुभव किया जा रहा है. औरंगाबाद का तापमान 47 डिग्री को पार कर 47.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, वही गया में 46 डिग्री और राजधानी पटना में 42 डिग्री के पार तापमान है. वही गर्मी की अनुभूति इस तापमान से कहीं अधिक हो रही है.

 वही हाल फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है क्योंकि बारिश की संभावना अभी नगण्य  नजर आ रही है.

 बताते चलें कि इस भीषण गर्मी की वजह से आम जब जीवन पर काफी बुरा प्रभाव दिख रहा है. दोपहर में सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा नजर आता है. वह स्कूल जाने वाले बच्चे बेहोश होकर गिर जा रहे हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए हर किसी कों सजग रहने की जरुरत है.

Scan and join

darsh news whats app qr