मेला देखने गई नाबालिग बच्चियों से हुई छेड़खानी, दांत काटकर...
पं.चम्पारण के नरकटियागंज में मेला देखने गई नाबालिग बच्चियों से हुई छेड़खानी, जबरन हाथ पकड़ मेला से दूर ले जाने का आरोपित कर रहा था प्रयास, दांत काटकर भागी बच्चियों ने मचाया शोर।

Bettiah : नरकटियागंज के बहुअरवा खुर्द गांव में मेला देखने गई लगभग एक दर्जन नाबालिग बच्चियों को अगवा करने की कोशिश की घटना घटी है। मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक हसमुद्दीन मिया को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, सभी बच्चियां एक साथ मेला देखने गई थी। मेला में हसमुद्दीन ने पैसे और मिठाई देने का लालच देकर उन्हें मेला से दूर सुनसान जगह ले जाने का प्रयास करने लगा। बच्चियों ने जब विरोध किया तो युवक बच्चियों का जबरन हाथ पकड़ ले जाने की कोशिश करने लगा। रास्ते में बच्चियों ने आरोपित के हाथ पर दांत काटकर शोर मचाते हुए गांव पहुंची। परिजनों और ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पर गए। हालांकि तबतक आरोपित अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया था। वहीं बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और उसके बाद परिजन और आक्रोशित ग्रामीण आरोपित के घर पहुंचे। लेकिन आरोपित घर से फरार था। आक्रोशित ग्रामीण कृष्णमोहन पंडित, शिवनाथ यादव, विकास कुमार वर्मा, राजन पंडित, रामुदेश पंडित, विक्रम यादव, मुमताज मिया, विवेक कुमार, प्रकाश यादव आदि ने बताया कि, भैरोगंज थाना से आरोपित हसमुद्दीन का एक पट्टीदार मो. आजाद मिया मानव तस्करी में जेल जा चुका है। आरोपित भी उनकी बच्चियों को अगवा कर बेचने की फिराक में था। ऑफ द कैमरा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि, आरोपित युवक को गिरफतार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी ओवरब्रिज से की गई है। उन्होंने बताया कि, धराए युवक से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले नाबालिग बच्चियों के परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट