राजधानी में पटरी पर दौड़ने के लिए मेट्रो तैयार, इस दिन सीएम नीतीश देंगे राजधानी वासियों को तोहफा...
राजधानी में पटरी पर दौड़ने के लिए मेट्रो तैयार, इस दिन सीएम नीतीश देंगे राजधानी वासियों को तोहफा...

पटना: राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन अब ट्रैक पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेट्रो के सेफ्टी कमिश्नर की हरी झंडी मिलने के बाद अब सोमवार को सीएम नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे। पहले फेज में मेट्रो तीन स्टेशनों के बीच ही दौड़ेगी। सोमवार से आईएसबीटी से भूतनाथ के बीच पटना मेट्रो की शुरुआत की जाएगी। पटना मेट्रो की शुरुआत के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
पहले फेज में मेट्रो 4.3 किलोमीटर आईएसबीटी - जीरोमाइल - भूतनाथ के बीच चलेगी। इसके साथ ही सोमवार को सीएम नीतीश पटना जंक्शन सहित 6 भूमिगत स्टेशन और 9.35 किलोमीटर लंबे टनल निर्माण का शिलान्यास करेंगे। शनिवार को मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर जनक कुमार गर्ग ने बताया कि शुरुआती दौर में मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
क्या होगा किराया
एक जानकारी के अनुसार आईएसबीटी से जीरोमाइल का किराया 15 रुपए होगा जबकि भूतनाथ रोड का 30 रुपए।
अभी कम रहेगी रफ्तार
सेफ्टी कमिश्नर ने बताया कि शुरुआती दौर में सिग्नल सिस्टम काम नहीं करेगा जिसकी वजह से मेट्रो की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे से कम होगी। फिलहाल मेट्रो को वॉकी टॉकी के सहारे चलाया जाएगा। कॉरिडोर 2 में मेट्रो आवाजाही शुरू होने के बाद मेट्रो का सिग्नल सिस्टम शुरू किया जाएगा जिसके बाद रफ्तार में भी तेजी आएगी।
पहले किया जा चुका है ट्रायल
पटना मेट्रो रेल का उद्घाटन से पहले ट्रायल किया का चुका है। ट्रायल के दौरान मिली गड़बड़ियों को भी दूर कर लिया गया है। पहली ट्रायल रन 3 सितंबर को आईएसबीटी स्थित डिपो में करीब 800 मीटर तक किया गया था। इसके बाद 7 सितंबर को मेट्रो आईएसबीटी से भूतनाथ के बीच चलाई गई और जहां जो भी गड़बड़ी मिली सभी को दूर कर लिया गया है। गड़बड़ियों को दूर किए जाने के बाद सेफ्टी कमिश्नर ने उद्घाटन के लिए हरी झंडी दी है जिसके बाद सोमवार को सीएम नीतीश इसका उद्घाटन करेंगे।