पश्चिम चंपारण में छापेमारी करने गई पुलिस पर खनन माफिया ने किया हमला

Bettiah -खबर पश्चिम चंपारण जिले से है जहां छापामारी करने गई पुलिस टीम पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर को गंभीर चोंटे आई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मटियारिया के हौदा डुमरा गांव के नया टोला में बालू खनन माफिया को पकड़ने के दौरान कतिपय तत्वों ने तलवार से पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ़्तार आरोपी अफाराज को छुड़ा लिया । मटियारिया थाना के दारोगा संजीत कुमार के हाथ की दो उँगलियाँ कट गई है। उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के बाद जीएमसीएच भेज दिया गया है। इस घटना में कुछ अन्य पुलिस कर्मी के भी ज़ख़्मी होने की सूचना है ।
बेतिया एसएसपी अमरकेश डी के मुताबिक पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की पहचान की गई है.छापेमारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है।
पश्चिम चंपारण से आशीष की रिपोर्ट