PK के आरोप पर मंत्री अशोक चौधरी का चैलेंज, कहा 'आरोप साबित कर दें तो...'
PK के आरोप पर मंत्री अशोक चौधरी का चैलेंज, कहा 'आरोप साबित कर दें तो...'

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज है। इस सरगर्मी को और भी अधिक हवा दे रहे हैं राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर। प्रशांत किशोर ने हाल ही में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है। पीके के आरोप के जवाब में अशोक चौधरी ने मानहानि का नोटिस भेजा है।
अशोक चौधरी ने एक बार फिर पीके के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि यह राजनीति है और कोई किसी पर कुछ भी आरोप लगा सकता है लेकिन आरोप का मतलब तब होता है जब कुछ भी सही हो। मैं पीके को पहले भी कह चुका हूं कि अगर उन्होंने आरोप लगाया है तो मेरे घोषित संपत्ति के अलावा कुछ भी अघोषित संपत्ति का प्रूफ दें। मैने कुछ दिन पहले भी जहानाबाद में कहा था कि मेरी घोषित संपत्ति के अलावा अगर कोई प्रूफ कर दे कि मेरे पास कुछ भी अघोषित संपत्ति है तो मैं जिंदगी भर उसकी गुलामी करूंगा।
मंत्री अशोक चौधरी ने पीके के आरोपों पर कहा कि कोई व्यक्ति अगर राजनीति के तहत मेरी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश करेगा तो वह सफल नहीं हो सकता है क्योंकि मैं पार्टी का झंडा बैनर उठा कर यहां तक पहुंचा हूं। मैं काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहा और कई उम्मीदवारों को टिकट दिया, जदयू में कार्यकारी अध्यक्ष रहा और लोगों को टिकटें बांटी लेकिन आज तक किसी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हुआ। अगर कोई मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है तो मैं चैलेंज करता हूं कि मेरी घोषित संपत्ति के अलावा एक पैसे की संपत्ति का कोई प्रूफ दे दे।
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर कहा कि मेरे नोटिस का उन्होंने जवाब दिया है और अब लीगल टीम देख रही है। कोर्ट का फैसला आने में तो वक्त लग सकता है लेकिन अभी चुनाव का समय है और बिहार की जनता मात्र दो महीने में ही इस बात का फैसला कर देगी।