मंत्री अशोक चौधरी ने PK को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, कहा माफ़ी मांगें या...
मंत्री अशोक चौधरी ने PK को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, कहा माफ़ी मांगें या...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर काफी जोरों पर है। पक्ष विपक्ष लगातार एक दूसरे पर एक से बढ़ कर एक आरोप लगा रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले अब बिहार में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अब नोटिस तक पहुंच गया है। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रूपये के मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने गलत बयानबाजी और छवि धूमिल करने का आरोप लगते हुए पीके को नोटिस भेजा है और कहा है कि उनके द्वारा लगाये आरोपों के लिए वे क्षमा मांगे अन्यथा वह उनके खिलाफ हाई कोर्ट जायेंगे। बता दें कि बीते दिनों प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे।
यह भी पढ़ें - बिहार में खादी की नई उड़ान : 90% अनुदान पर मिल रहा चरखा-करघा
इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि अशोक चौधरी ने पिछले दो वर्षों में पत्नी, बेटी, समधन और उनसे जुड़े मानव वैभव विकास ट्रस्ट के माध्यम से 200 करोड़ रूपये की जमीन खरीदी है। इन्हीं आरोप को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर को 100 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेज कर माफ़ी मांगने की मांग की है साथ ही कहा है कि अगर वे माफ़ी नहीं मांगते हैं तो फिर वे उनके खिलाफ हाई कोर्ट जायेंगे। बता दें कि अशोक चौधरी ने जून महीन में भी प्रशांत किशोर पर एक आरोप के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा किया था जब पीके ने कहा था कि अशोक चौधरी ने अपनी बेटी शांभवी के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट पैसे दे कर ख़रीदा था।
यह भी पढ़ें - घसीटती रही पुलिस सड़क पर ही लेट गए कार्यकर्ता, CM आवास का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने...