बिहारशरीफ को मंत्री डॉ सुनील सिंह ने दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से होगा सौन्दर्यीकरण...
बिहारशरीफ को मंत्री डॉ सुनील सिंह ने दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से होगा सौन्दर्यीकरण...

नालंदा: बिहार में चुनाव से पहले राज्य की सरकार ने अपनी सभी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जोरशोर से किया। इसी कड़ी में चुनाव की घोषणा से पहले नालंदा में बिहार सरकार में मंत्री डॉ सुनील कुमार ने बिहारशरीफ में एक पार्क का शिलान्यास किया। बिहारशरीफ में फ्लाईओवर के नीचे करीब 2 किलोमीटर लंबे पार्क का 3.89 करोड़ रूपये की लगत से देवीसराय से कारगिल चौक तक सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि यह पार्क करीब 11 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला होगा जो शहर की सुंदरता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसमें घुमने और बैठने की अच्छी व्यवस्था होगी। इसे एक विशिष्ट लैंडस्केप के रूप में विकसित किया जायेगा जहां लोग बैठ कर शांति का अहसास करेंगे। इसके साथ ही शहर में प्रदुषण से बिगड़ते हालत को देखते हुए पार्कों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - बिहार को मिला एक और रामसर साईट का तोहफा, शीतकाल में हर वर्ष आते हैं...
मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि अनुग्रह नारायण पार्क के जीर्णोद्धार के लिए भी 23 लाख रूपये, अंबर चिल्ड्रेन पार्क के लिए 48 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इसके अलावा हिरण्य पर्वत का भी 2.68 करोड़ रूपये की लागत से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। मोरातालाब ग्राम में सर्वांगीण विकास के संदर्भ में अपने विधायक मद की राशि से 30 लाख रूपये की लागत से तालाब परिसर के निकट मेला स्थल का विकास, सौन्दर्यीकरण एवं सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह द्वार हमारे उसे संकल्प का प्रतीक है जिसे हमने हर गांव तक विकास की किरण जन-जन तक पहुंचाया है। हमारा लक्ष्य नगर का सर्वांगीण विकास करना है। लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना, उनकी समस्याओं का समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का खजाना खोल रखा है। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार फिर से बनेगी और बिहार का विकास जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें - बिहार में चुनाव के तारीखों की हुई घोषणा, देख लें आपके विधानसभा में कब होगा मतदान...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट