मंत्री जयंत राज को फेसबुक से मिली धमकी, आरोपी लुधियाना से...
मंत्री जयंत राज को फेसबुक से मिली धमकी, आरोपी लुधियाना से...

बांका: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज को फेसबुक पर मैसेज के माध्यम से आपत्तिजनक बातें कहने और धमकी देने के आरोपी को बांका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि बीते 22 सितंबर को बिहार सरकार में मंत्री जयंत राज को किसी ने एक संगठन से जुड़े होने का दावा करते हुए आपत्तिजनक और धमकी भरा मैसेज भेजा था। मामले में मंत्री के सचिव मोहन कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर साइबर डीएसपी के साथ एक टीम बनाई गई।
यह भी पढ़ें - इंडो-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मिला कारतूस का जखीरा..
गठित टीम ने छानबीन करते हुए बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाँव निवासी संदीप पासवान को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया। युवक का मोबाइल भी जब्त किया गया है। आरोपी युवक का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है फ़िलहाल आपत्तिजनक और धमकी भरे मैसेज करने का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आरोपी को बांका लाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी दल में अमरपुर एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, विनोद कुमार, बच्चन कुमार राम और पंकज कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़ें - अब बिहार में रखी जाएगी जमीन की सेहत का रिपोर्ट कार्ड, नीतीश सरकार कर रही है...