darsh news

स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करते ही मंत्री मंगल पांडेय ने कर दी बड़ी घोषणा, कहा 'बहुत जल्द 32 हजार...'

स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करते ही मंत्री मंगल पांडेय ने कर दी बड़ी घोषणा, कहा 'बहुत जल्द 32 हजार...'

Minister Mangal Pandey made a big announcement as soon as he
स्वास्थ्य विभाग में पदभार ग्रहण करते ही मंत्री मंगल पांडेय ने कर दी बड़ी घोषणा, कहा 'बहुत जल्द 32 हजा- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार की पिछली सरकार में स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा संभाल चुके मंगल पांडेय को नई सरकार में भी स्वास्थ्य विभाग का ही जिम्मा मिला है। मंगलवार को उन्होंने अपने विभाग में कार्यभार संभाल लिया और इसके तुरंत बाद बड़ी घोषणा कर दी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में बहुत ही जल्द 26 हजार पदों पर बहाली की जाएगी वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भी 7600 पर बहाली की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि उक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करें।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की सरकार राज्य में कई मेडिकल कॉलेजों की स्थापना कर रही है जिसमें तीन मेडिकल कॉलेज वैशाली, भोजपुर और सीवान में बन रहे मेडिकल कॉलेज बन कर अगले वर्ष तक तैयार हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में जब सारी बहाली हो जाएगी तो बिहार के अस्पतालों में कर्मियों की कमी दूर होगी और उसके बाद लोगों को एक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमलोग आयुष को लेकर भी काम कर रहे हैं, पटना में अस्पताल बन चुका है और राज्य के सात अन्य जिलों में दरभंगा, बेगूसराय, मधुबनी, गयाजी, सीवान, गोपालगंज और मोतिहारी में आयुष अस्पताल बनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें       -      अयोध्या राम मंदिर पर PM मोदी ने फहराया ध्वजा, कहा यह 'धर्म ध्वजा हमें याद दिलाएगा प्राण...'

 स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पहले सभी अस्पतालों में आंख जांच की सुविधा नहीं थी लेकिन अब राज्य के 440 अस्पतालों में निःशुल्क आंख जांच की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है और जांचोपरांत चश्मा का वितरण भी किया जा रहा है। जीविका दीदियों के द्वारा अस्पतालों में भोजन वितरण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्पना के अनुसार राजधानी पटना में 400 बेड का ओर्थो अस्पताल बनाया जा रहा है जो कि देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। अगले तीन महीने में यह अस्पताल बन कर पूरा हो जायेगा। हमारा प्रयास है कि हमलोग गांव तक की व्यवस्थाओं को ठीक करें और इसके लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अगले तीन महीने में 610 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी उद्घाटन किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें       -      नई सरकार बनते ही वादों को पूरा करने में जुट गई नीतीश कैबिनेट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'हम...'


Scan and join

darsh news whats app qr