darsh news

नामांकन दाखिल करते मंत्री प्रेम कुमार का विरोध, दो व्यक्ति ने शुरू किया हंगामा फिर...

नामांकन दाखिल करते मंत्री प्रेम कुमार का विरोध, दो व्यक्ति ने शुरू किया हंगामा फिर...

Minister Prem Kumar was opposed while filing his nomination
नामांकन दाखिल करते मंत्री प्रेम कुमार का विरोध, दो व्यक्ति ने शुरू किया हंगामा फिर...- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार में विधानसभा चुनाव के रण की रणभेड़ी बज चुकी है। आम से लेकर दिग्गज तक अपना नामांकन करवा रहे हैं। नामांकन के दौरान समर्थक अपने प्रत्याशी के साथ जोरशोर से चुनाव की तैयारी में लगे हैं तो दूसरी तरफ गया जी में कुछ उल्टा ही मामला सामने आया है। नामांकन करवाने पहुंचे गया जी के विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री डॉ प्रेम कुमार नामांकन दाखिल कर जब बाहर निकले तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। 

मंत्री प्रेम कुमार के नामांकन दाखिल कर बाहर निकलते ही दो व्यक्ति ने उनका विरोध शुरू किया और कहा कि आपने 35 वर्षों में गया जी को बर्बाद कर दिया है। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला और हंगामा कर रहे युवकों को अलग हटाया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई लेकिन पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें   -   हाजीपुर में भिड़े पप्पू यादव और मुन्ना शुक्ला के समर्थक, महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे...

बता दें कि प्रेम कुमार गया जी से 8 बार विधायक रह चुके हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं। भाजपा ने एक बार फिर से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से प्रतिनिधित्व के बावजूद शहर में बुनियादी सुविधाओं, सड़क, जल निकासी और रोजगार की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विरोध की यह घटना “राजनीतिक रूप से प्रेरित” है और विपक्ष के इशारे पर की गई। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशासन ने फिलहाल मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें   -   बिहार में सरकार बनाने का दावा, आपस में ही लड़ रहे महागठबंधन के उम्मीदवार


Scan and join

darsh news whats app qr