darsh news

मंत्रीजी के जीजाजी बोले- लोकसभा की तरह बिहार विधानसभा में भी मोदी-नीतीश-चिराग की तिगड़ी का रहेगा जलवा..

Minister's jijaji said- Like Lok Sabha, Modi-Nitish-Chirag t

Jamui - केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजाजी और जमुई के सांसद अरुण भारती ने  तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर करारा हमला किया है और कहा है कि 2025 के चुनाव में महागठबंधन की लुटिया डूब जाएगी. लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी मोदी नीतीश और चिराग की तिगड़ी की जोड़ी का जलवा कायम रहेगा.


 अपने संसदीय क्षेत्र जमुई के दौरे पर आए अरुण भारती ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कई अन्य मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी . बिहार की महागठबंधन पर निशाना साधने के साथ ही उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस तरह से उत्पाद सिपाही बहाली में हेमंत सरकार की कुव्यवस्था थी कि फिजिकल दौड़ में एक दर्जन से अधिक युवाओं की मौत हो गई।जिसका जिम्मेवारी झारखंड सरकार है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार जिन युवाओं की दौड़ में मौत हुई उनको उचित मुआवजा देना चाहिए.

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr