darsh news

मीसा भारती ने बीजेपी के मेनोफेस्टों पर कहा कुछ है इसमें?

Misa bharti ne bjp ke menofesto par kha kuch hai isme?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी के घोषणा पत्र पर राजनीति शुरू हो गई है। राजद की राज्यसभा सांसद और पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती ने इस घोषणा पत्र पर अनेक सवाल उठाए हैं।


*किसानों के बारे में क्या कहा*


मीसा भारती ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में क्या नया चीज है। किसान के आय के बारे में क्या कहा गया है। किसानों की आय दोगुनी होगी इसके बारे में क्या कहा गया है। इस घोषणा पत्र में किसानों के एमएसपी के बारे में क्या कही गई है यह बीजेपी साफ करें।


*रोजगार के वादे का क्या हुआ*


मीसा भारती ने रोजगार के मामले में बीजेपी से पूछा कि 2014 में जो वादे किए गए थे उसका क्या हुआ। 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी के हिसाब से 20 करोड़ लोगों को नौकरी के बारे  में बीजेपी को बताना चाहिए  कि कितने लोगों को नौकरी दी। नई नौकरी कब से देंगे इसके बारे में बीजेपी ने क्या कहा है। नए रोजगार सृजन के बारे में बीजेपी को साफ करना चाहिए कि कहां से नया रोजगार होगा। बीजेपी के लोग अपने लिए रोजगार खोजते हैं युवाओं की रोजगार से उनको कोई मतलब नहीं है। बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र में महंगाई को लेकर कुछ नहीं कहा।

Scan and join

darsh news whats app qr