darsh news

मीसा भारती सोच में पड़ी

Misa bharti soch me pdai




 लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार मीसा भारती ने प्रधानमंत्री के आज चुनावी सभा में राष्ट्रीय जनता दल लालू परिवार पर हमले पर कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है वह क्या बोलेंगे रोजगार कब देंगे बेरोजगारी कब हटाएंगे काला धन कब आएगा इन सब मुद्दों पर प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए लेकिन आए और आने के बाद बोलने के बाद चले गए.

 मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करने पर उन्होंने कहा कि यह तो वही बताएंगे लेकिन हमें लग रहा है कि पिछला बार उन्होंने 4O0 के जगह 4000 का दिया उनको माफी मांगना पड़ा प्रधानमंत्री से लग रहा है वही बजा है जिसके कारण वह मंच साझा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोच रही हूं कि 4000 सीट कहां से आएगा मैं भी सच में पड़ी हूं कि एनडीए को 4000 सीट कहां से आ पाएगा.



Scan and join

darsh news whats app qr