darsh news

मिथिला विश्वविद्यालय के कर्मी की गोली मारकर सरेआम हत्या..

Mithila University employee shot dead in public

Darbhanga -मिथिला विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी में काम करने वाले कर्मी इंद्र लाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महज 6 धुर जमीन के विवाद को लेकर हत्या करने का मामला सामने आया है ।परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने  6 से 7 गोली मारा गया।जिसके बाद परिजन भागे भागे DMCH ले कर आए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के रहने वाले इन्द्र लाल यादव और रितेश यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था।दोनो पड़ोसी है और मात्र 6 धुर जमीन को लेकर दोनो के बीच विवाद चल रहा था।

परिजनों ने बताया कि मंगलवार को दरभंगा से  LNMU  लाइब्रेरी से काम कर वापस देर शाम गांव पहुंचे जहां कुछ ग्रामीणों से बात कर रहे थे इसी बीच बाइक से रितेश यादव पहुंचे और पिस्टल निकाल कर गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.


Scan and join

darsh news whats app qr