darsh news

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबीन हेंब्रम अब पार्टी से अलग होकर 7 मार्च से अन्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे....

Mla Lobin injustice Travel

बोरयो से झामुमो के विधायक लोबिन हेमब्रम झारखंड में अन्याय यात्रा के माध्यम से लोगों को झारखंड को बचाने के लिए जागरूक करेंगे, क्योंकि पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड को केवल लूटने का काम किया गया था इसलिए झारखंड की मिट्टी को बचाने के लिए अब लोगों हेंब्रम बागी बनने को तैयार है, कांग्रेस की न्याय यात्रा को करी टक्कर देने के लिए लोबीन हेंब्रम अन्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे,


लोबीन हेमब्रम ने कहा कि अगर चंपाई सोरेन सरकार को शर्तों पर समर्थन नहीं दिया है. अगर चंपाई सरकार समर्थन दिया है तो वापस ले लेंगे. धीरे-धीरे झामुमो से मोहभंग होता जा रहा है. अब विकल्प देखना होगा, लेकिन गुरुजी हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.


लोबीन ने यह भी कहा कि अगर जनता की मांग रही तो राजमहल सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. 7 घाट का पानी पीने वाले हेमलाल मुर्मू को पार्टी टिकट नहीं देगी. कल केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मैंने पार्टी को अपनी भावनाएं बताने की कोशिश की, लेकिन चंपाई सोरेन ने भी नहीं सुनी।

Scan and join

darsh news whats app qr