सारण में विधायक की गाड़ी पर पथराव, टूटे शीशे MLA...
सारण में विधायक की गाड़ी पर पथराव, टूटे शीशे MLA...
सारण: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच सारण से बड़ी खबर सामने आ रही है। सारण के मांझी से CPM विधायक सत्येन्द्र यादव पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। घटना दाउदपुर के समीप की है जहाँ बूथों के निरीक्षण के दौरान लोगों ने उन्हें घेर लिया और विरोध करने लगे। इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्व ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया।
यह भी पढ़ें - कौन सिंह लड़ रहे हैं मुझे मतलब नहीं है, वोट डालने के बाद सूरजभान सिंह ने कहा..., वीणा देवी का भी जोश हाई...
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मांझी के सीपीएम विधायक सतेन्द्र यादव बूथ निरीक्षण के लिए जैतपुर के मतदान केंद्र संख्या 42-43 पर पहुंचे थे तभी कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि विधायक को चोट नहीं लगी और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ली। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती बूथ पर की गई है।
यह भी पढ़ें - मनेर में भाई वीरेंद्र ने बूथ पर किया हंगामा, सुरक्षाकर्मियों पर लगाया गंभीर आरोप...