darsh news

1 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ, प्रशासन ने पटना में कर दिया...

1 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ, प्रशासन ने पटना में कर दिया...

MLAs will be sworn in during the assembly session starting f
1 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ, प्रशासन ने पटना में - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नव निर्वाचित विधायकों को एक दिसम्बर से शुरू होने वाले सत्र के दौरान शपथ दिलाई जाएगी। सत्र और शपथ ग्रहण से पहले राजधानी पटना में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है। पटना जिला प्रशासन ने बिहार में धारा 163 लागू कर दिया है जो कि 5 दिसम्बर तक लागू रहेगी। मामले में प्रशासन की तरफ से कहा गया कि एक से पांच दिसम्बर तक राजधानी पटना में धारा 163 लागू रहेगी जिसके बाद अब लोग धरना, जुलुस, प्रदर्शन या घेराव नहीं कर पाएंगे और न ही पांच या उससे अधिक लोग एक जगह जमा हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें     -     इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं बाहुबली विधायक अनंत सिंह, चुनाव प्रचार के दौरान हत्या मामले में गए थे जेल...

इसके साथ ही राजधानी में इस दौरान किसी भी तरह का आग्नेयास्त्र, गोला बारूद या अन्य विस्फोटक और घातक चीजें लेकर नहीं चल सकेंगे। प्रशासन ने इस दौरान लाउडस्पीकर के प्रयोग भी प्रतिबन्ध लगा दिया है। प्रशासन ने चिड़ियाघर गेट नंबर 1 से विश्वेश्वरैया भवन तक और नेहरु पथ और केरल टी पॉइंट इलाके, आर ब्लॉक से रेलवे लाइन, चितकोहरा गोलंबर से वेटनरी कॉलेज और कोतवाली टी पॉइंट से होते हुए पटना जीपीओ गोलंबर में धारा 163 लागू किया है। इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद परिसर में भी सिर्फ उन लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा जो इसमें कार्यरत हैं, सदस्य हैं या फिर जिनके पास मान्य प्रवेश पत्र है।

यह भी पढ़ें     -     सरकारी आवास किसी की बपौती नहीं..., पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं दिया जायेगा.., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr