darsh news

मंत्री प्रेम कुमार का बयान

Mntri prem kumar ka byan

मंत्री प्रेम कुमार का ब्यान कहा 

जिन नेताओं ने पद का दुरुपयोग किया है वैसे नेताओं पर सीबीआई की जांच चल रही है 


ऐसे नेता बचेंगे नहीं सरकार हमारी आ रही है ऐसे नेताओं पर करवाई होगी


प्रेम कुमार ने कहा  तेजस्वी

यादव सपना देखना है जीरो पर आउट होने जा रहे है 


भारतीय जनता पार्टी को दो तिहाई से बहुमत सरकार बनाई जा रही है बिहार में 40 देश में 400 के पार फिर से मोदी सरकार आ रही हैँ 


तेजस्वी के केक कटिंग पर प्रेम कुमार ने कहा यह सपना देख रहा है सपना साकार होना नहीं है 


बिहार की जनता ने देखा 15 वर्षों में अंधेरे का बिहार गड्ढे का बिहार जंगल राज गुंडाराज माफिया को लोगों को देखा है 


जनता इनके झांसे में आने वाले नहीं है जनता कानून का राज चाहती है 


केंद्र में और बिहार में जनता विकास पसंद कर रही है।


बंगाल में ओबीसी को लेकर आए हुए फैसले पर प्रेम कुमार ने कहा हम इस पर समीक्षा करेंगे और ओबीसी और अति पिछड़ा का जहां सवाल है समाज को लेकर उनके अधिकार को दिलाने के लिए हमारे पार्टी न्यायालय में जाएगी


केजरीवाल ने कहा है हमारी सरकार आएगी तो सबको जेल भेजेंगे 


प्रेम कुमार ने कहा जब हम सत्ता में नहीं थे जब कांग्रेस सरकार थी तब लालू चारा घोटाले और अलकतरा घोटाले जेल गए थे 


हम सरकार नहीं थे आज ईडी सीबीआई के सारी संस्थाएं जो विधि सम्मत कार्रवाई करें उनके सबूत के आधार पर यह जेल जा रहे हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr