darsh news

मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

Mntri shrwan kumar ka bda byan

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का बयान 

तेजस्वी यादव का बयान की मेरे पास नीतीश कुमार का पैर पड़कर गिड़गिड़ाया हुए वीडियो है पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा 

कोई ऐसी पॉलीटिकल पार्टी नहीं है जो हमला नीतीश कुमार पर नहीं किया हैलेकिन नीतीश कुमार जी पर बिहार के लोगों का अटूट भरोसा है और विश्वास है और उन्होंने जो काम किया है बिहार की जनता के लिए बिहार की जनता का अटूट समर्थन है अटूट मोहब्बत हैनीतीश कुमार के प्रति और जब तक नीतीश कुमार का शासन बिहार में रहेगी आने वाले 2025 की चुनौती को बिहार की जनता सामना करके नीतीश कुमार को अपनाएगी इधर-उधर की बात कहने वाले लोगों को भी मालूम है कि उनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है

सिर्फ उनको कुर्सी चाहिए...

नीतीश कुमार क्या किसी के पैर पर गिड़गिड़ा सकते हैं? सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा इतिहास है कि नीतीश कुमार जहां है वहीं रहेंगे, कुछ लोग आते हैं और जाते हैं,आते जाने वालों से आप पूछो कि वह क्यों आते हैं और क्यों जाते हैं,राहुल गांधी का बयान हम सत्ता में आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा वह आरक्षण की बात करने वाले लोगो में से है,जो लोग दो तरह की बात बोलते है देश की जनता कभी नहीं माफ  करेगी

Scan and join

darsh news whats app qr