darsh news

साइकिल से लगी ठोकर तो भीड़ ने अधेड़ की पीट कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस...

mob lynching in gaya

गया जी: गया जी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की मॉब लिंचिंग में भीड़ ने हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना गया जी के टिकारी थाना क्षेत्र के गहरपुर गांव की है जहां एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

यह भी पढ़ें     -      एक महीने पहले हुई थी शादी ससुराल गए युवक की गोली मार हत्या, पुलिस ने पत्नी को....

मृतक की पहचान गहरपुर निवासी 55 वर्षीय मधेश पासवान के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साइकिल से टक्कर लगने के बाद कुछ लोगों से मृतक का विवाद हो गया था जिसके बाद 20-25 लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और टिकारी अनुमंडल अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर हंगामा किया। गुरुवार दोपहर मृतक के पुत्र सूरज कुमार की पत्नी घर के बाहर सड़क किनारे धूप में बैठी थी। इसी दौरान गांव के ही पंकज पासवान की पुत्री साइकिल चलाते हुए वहां से गुजर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और साइकिल सूरज की पत्नी से टकरा गई। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

आरोप है कि साइकिल सवार किशोरी के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई और देखते ही देखते मामला बढ़ गया। कुछ ही देर में पंकज पासवान व उसके स्वजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में बीच-बचाव करने आए मधेश पासवान को बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने तब तक मारपीट की जब तक मधेश ने दम नहीं तोड़ दिया। घटना में मृतक के पुत्र सूरज कुमार सहित परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। घायलों में मालती देवी, टुनटुन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निशा देवी, कुंती देवी और सूरज कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से कुछ की हालत गंभीर देख मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं बताया जा रहा है कि हंगामा के दौरान परिजन और पुलिस में झड़प भी हुई। फ़िलहाल मृतक के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है। हालात बिगड़ते देख एसडीपीओ टिकारी सुशांत कुमार चंचल, थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया। स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया गया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें     -      मातम में बदली मकर संक्रांति की ख़ुशी, पतंग उड़ाने के दौरान मासूम...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr