देश के युवाओं को बहकाने के लिए मोदी जी ने सस्ता किया है इंटरनेट, मुकेश सहनी ने कहा 'बिहार के किसान क्या आसमान में...'
देश के युवाओं को बहकाने के लिए मोदी जी ने सस्ता किया है इंटरनेट, मुकेश सहनी ने कहा 'बिहार के किसान क्या आसमान में...'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति और सरगर्मी काफी तेज है। शनिवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर दोहराया कि बिहार में अकेले मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे बल्कि सरकार बनने के बाद दलित और मुस्लिम समुदाय से भी लोगों को उप मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने बिहार में बदलाव का दावा किया और कहा कि NDA ने देश और बिहार को बर्बाद कर दिया है, इस बार उनका कोई भला नहीं हो सकता है। पप्पू यादव ने कहा कि आपको लगता है कि हमारी पार्टी दलित और अल्पसंख्यकों को छोड़ कर कोई निर्णय ले सकती है?
गड्ढा भरने में कितना टाइम लगता है?
वहीं दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफ़ान अंसारी ने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव होगा और इसके लिए जनता ने मन बना लिया है। मैं बिहार का आब्जर्वर हूँ और मैंने राहुल जी की मेहनत को देखा है। आज भाजपा को मुस्लिम याद रहे हैं और महागठबंधन से पूछ रहे हैं कि मुस्लिम उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं, तो मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वे बताएं कि आज तक किसी भी राज्य में मुस्लिम मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया। हमारी पार्टी पद के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए है। मैं भी अल्पसंख्यक हूँ और राहुल जी ने मुझे झारखंड में कई विभागों का मंत्री बनाया है। बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मुकेश सहनी एक दलित हैं तो वे उप मुख्यमंत्री बनेंगे, उनके साथ अति पिछड़े और मुसलमान भी उप मुख्यमंत्री बनेंगे।
वहीं भाजपा की तरफ से महागठबंधन की सरकार बनने पर जंगलराज की वापसी वाले बयान पर बात करते हुए इरफ़ान अंसारी ने कहा कि बिहार में NDA 20 वर्षों से सत्ता में है तो उन्होंने क्या किया है। जनता अब हिसाब चाहती है, कितना समय देगी। इनके मंत्री कहते हैं कि गड्ढा भरने में समय लगेगा, मैं कहता हूं दस दिन समय दिया, हमारी सरकार बना दीजिये, जल्दी ही सारे गड्ढे भर देंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में हवाई संग्राम भी है काफी तेज, NDA ने बुक किया है इतना हेलिकॉप्टर तो महागठबंधन...
नीतीश जी के रिटायरमेंट का समय आ गया है
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में हमलोग घूम रहे हैं, जनता के बीच बदलाव का लहर दिख रहा है। जिस तरह से वोटर अधिकार यात्रा में सड़क पर भीड़ उमड़ी थी उसी तरह से रैली में भी भीड़ जुट रही है। बिहार की जनता अब युवा मुख्यमंत्री देखना चाहती है, वैसे भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में सरकार अभी अधिकारी चला रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री को क्या करना चाहिए उन्हें पता ही नहीं है। उनके रिटायरमेंट का समय हो गया है, बिहार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। बगैर पैसे के सरकारी कार्यालयों में कोई काम नहीं होता है। इस बार बिहार की जनता बदलाव करके रहेगी।
हम क्या आसमान में खेती करते हैं
वहीं अमित शाह के बयान पर जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मैंने उनका एक बयान सुना है, उन्होंने कहा है कि बिहार में उद्योग लग ही नहीं सकते है क्योंकि यहां जमीन नहीं है। देश में खेती के मामले में हमारा राज्य टॉप 10 में है और हमारे पास जमीन नहीं है तो क्या हमलोग आसमान में खेती करते हैं? यहां फैक्ट्री इसलिए नहीं लग सकता है क्योंकि वे लगाना नहीं चाहते हैं ताकि बिहार के युवा मजदुर बन के उनके राज्यों में जाएँ और उनका राज्य तरक्की करे। वहीं तेजप्रताप यादव के बयान पर मुकेश सहनी ने कहा कि सही बात है, हर बेटा अपने पिता के दम पर ही होता है, तेज प्रताप यादव भी अपने पिता के दम पर हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार में नहीं चल पाए कृष्णा-राजेश, पार्टी ने अविनाश पांडेय को दे दी बड़ी जिम्मेवारी...
युवाओं को उलझाने के लिए डाटा किया है सस्ता
वहीं भाजपा के एक नेता अमित मालवीय के सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उनलोगों के बारे में क्या ही कहें, वे लोग भाई-भाई को लड़ाना चाहते हैं, धर्म का चोला ओढ़ कर एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाना चाहते हैं। विकास की बात ही नहीं करते हैं, वह बताएं कि नीतीश जी के 20 सालों के शासनकाल में क्या हुआ, मोदी जी के 11 वर्षों के शासनकाल में क्या हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दे दी? कल हमने मोदी जी का समस्तीपुर में दिया एक बयान सुना कि इंटरनेट का डाटा फ्री कर दिया तो उन्होंने कौन सा अच्छा काम कर दिया है। आज युवाओं का प्रतिदिन 5 से 7 घंटे रील्स देखने में ही चला जाता है, उसे पता ही नहीं चलता है कि उसका समय कब बीत गया और उसे क्या करना है। इससे समाज आगे बढ़ेगा?
पहले पकौड़ा बनवा रहे थे और अब रील बनवा रहे हैं। उन्हें पता है कि देश में बरोजगारी काफी है, लोगों के पास काम धंधा नहीं है तो उन्होंने टाइम पास के लिए डाटा सस्ता कर दिया है, ताकि युवा अपना टाइम पास कर सकें और उन्हें पता ही नहीं चलता है कि वह क्या कर रहे हैं। खास कर गरीब दलित और पिछड़े वर्ग के युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। अगर मोदी जी में हिम्मत है तो दस दिन के लिए इंटरनेट बंद कर के देखें उन्हें पता चल जायेगा कि देश के युवा क्या चाहते हैं और उन्हें कुर्सी से युवा कैसे उतारते हैं।
यह भी पढ़ें - महुआ में तेज प्रताप यादव करवाएंगे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, तेजस्वी और RJD को लेकर भी दिया बड़ा बयान...