अलर्ट पर पटना पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल पटना में रोड शो का आयोजन होना है। नरेंद्र मोदी के रोड शो के आयोजन को लेकर पटना पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है सुरक्षा में किसी भी तरह की चुप ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में लगातार पुलिस प्रशासन की टीम इलाकों का जायजा ले रही है बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे। संध्या के समय रोड शो का आयोजन किया जाएगा। अपार भीड़ जुटने की संभावना को लेकर पटना पुलिस जोर-जोर से तैयारी में जुटी है सड़कों से लेकर गलियों तक में बैरिकेटिंग की जा रही है होटल दुकानों व संवेदनशील इलाकों में बम स्क्वॉड की टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है आजादी के पास से यह पहला ऐतिहासिक क्षण होगा जब देश के प्रधानमंत्री पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे इस आयोजन को लेकर पटना के तमाम वीडियो में उत्साह देखा जा रहा है इसके साथ ही पुलिस प्रशासन भी किसी भी तरह की अनहोनी न हो उसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था कर ली है। बिहार पुलिस के साथ कई केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लिया गया है।