प्रधान मंत्री मोदी फिर 16 मई को बिरनी में जनसभा को संबोधित करेंगे। कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने के लिए झारखंड में जनसभा की थी।

प्रधानमंत्री कोडरमा की प्रत्याशी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को सांसद आदित्य साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 16 मई की सुबह अपने-अपने घरों का कामकाज निबटा कर पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचें। सभा में अधिक से अधिक लोगों को जुटाने की कोशिश करें।