चुनावी शोर के बीच मोकामा में खूनी खेल, जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार हत्या...
चुनावी शोर के बीच मोकामा में खूनी खेल, जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार हत्या...
पटना: बिहार में चुनावी शोर के बीच इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी पटना के मोकामा में कभी लालू के करीबी रहे और एक प्रत्याशी के समर्थक की गोली मार कर बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मोकामा के घोसवरी में जन सुराज के प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के लिए निकले काफिले पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनके समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घटना के बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई है।
जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक की हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया है। उनके सर्मथकों ने मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक और NDA प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने ही हमारे काफिले पर हमला किया और देखते ही देखते दुलारचंद यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। लोगों ने बताया कि जब पियूष प्रियदर्शी का काफिला चुनाव प्रचार में जा रहा था उसी दौरान अनंत सिंह के समर्थकों का भी काफिला आया और उन लोगों ने हमारे काफिले पर हमला कर दिया। हमारी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले और इसी दौरान उन्होंने हमारे समर्थकों के साथ मारपीट भी की। फ़िलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को सामान्य करने और मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - चुनाव प्रचार में उतरी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव को लेकर कहा....