पटना के सालिमपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर से 5 लाख से ज्यादा की लूट..

Bakhtiyarpur:-पटना जिला के सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख से ज्यादा की लूट की गई है. चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
लूट की यह घटना सालिमपुर थाना क्षेत्र के डोमा गांव से सटे रेलवे गुमटी के पास हुई है। पेट्रोल पंप मैनेजर विजय कुमार सोमवार की शाम पांच बजे बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे।रास्ते में डोमा गांव से सटे रेलवे गुमटी के पास सुनसान इलाके में घात लगाकर दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने विजय कुमार से हथियार के दम पर पौने छः लाख रुपए कैश लूट लिए। कैश लूटने के बाद सभी नकाबपोश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
पेट्रोल पंप मैनेजर ने तत्काल इसकी सूचना बख्तियारपुर थाना को दी। जिसके बाद सालिमपुर और बख्तियारपुर थाने की पुलिस आस पास में सीसीटीवी की जांच कर लोगों से पूछताछ कर रही है।
पंप मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि वह बुद्धा फॉसिल फ्यूल सेंटर से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। रास्ते में सुनसान इलाका पड़ता है, जहां रेलवे गुमती के पास दो मोटरसाइकिल पर चार नकाबपोश व्यक्ति आकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.लूट के दौरान सभी अपराधी जान से मार देने की बात कह रहे थे, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जिस रास्ते से चारों नकाबपोश अपराधी आए थे उसी रास्ते से भाग गए।
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मी के द्वारा बख्तियारपुर थाना को पांच लाख पचहत्तर हजार रुपए लूट की सूचना दी गई। वह पेट्रोल पंप से रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार अज्ञात व्यक्ति सवार होकर पीछा किया और कर्मी से रुपए लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। मामले में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है। अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद