Mountain Man : राहुल गांधी से घर पाकर गदगद हैं माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र, अब विधायक बनने की है चाहत...
गयाजी में गहलोर गांव में माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के नाम से राहुल गांधी ने भवन का निर्माण कराया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से घर प्रकार माउंटेन मैन के पुत्र भागीरथ मांझी और उनके परिवार गदगद है।

Gaya Ji : बिहार के गयाजी में गहलोर गांव में माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी के नाम से राहुल गांधी ने भवन का निर्माण कराया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से घर प्रकार माउंटेन मैन के पुत्र भागीरथ मांझी और उनके परिवार गदगद है। राहुल गांधी ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी भवन के नाम से एक मंजिला भवन का निर्माण एक महीने में कराकर उनके पुत्र को घर का चाबी राहुल गांधी ने सौंपा था, जिसके बाद से ही दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी काफी खुश नजर आ रहे हैं और राहुल गांधी से एक और अपनी इच्छा का डिमांड भी कर दिया हैं।
दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी का कहना है कि राहुल गांधी ने तो हमें एक मंजिला मकान एक महीने में बनवा दिया, जिसमें 4 रूम, एक हाल, एक किचन और बाथरूम है। भागीरथ मांझी ने राहुल गांधी से एक इच्छा चुनाव लड़ने के भी जाहिर किया है और कहां है कि अगर मैं विधायक बन जाता हूं तो अपने समाज का कल्याण करूंगा।
-राहुल गांधी ने दशरथ मांझी का एक महीने में बनवा दिया घर, देखिए कैसा है नजारा
-दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी यहां से लड़ेंगे चुनाव
उनका कहना है कि, हम लोगों के पास कई बड़े नेता लोग आ चुके हैं और आश्वासन भी दे चुके हैं, लेकिन राहुल गांधी ने मेरे मिट्टी और झोपड़ी का घर को एक महीने में एक मंजिला भवन का निर्माण करवा दिया, जिसका नाम भी दशरथ मांझी भवन दिया गया। जिससे हम लोग काफी खुश और गदगद है। कभी सोच नहीं थे कि टाइल्स वाले रूम में हम लोगों का परिवार रहेगा, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कर दिखाया है। इसका श्रेय हमारे पिता दशरथ मांझी को जाता है जिसने पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था, जिसे बिहार ही नहीं देश दुनिया जानता है। दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी ने इसका श्रेय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को सार्थक प्रयास बताया है। कहां है कि उनके देख-रेख में ही मकान का कार्य शुरू हुआ था और तकरीबन 1 महीने में बनकर तैयार हो गया, जब गयाजी में राहुल गांधी यात्रा पर आए थे, तो हमें बुलाया और मकान का चाबी दिए थे। बाराचट्टी, बोधगया और इमामगंज से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। भागीरथ मांझी ने कहा कि, चुनाव लड़ने से गरीबी खत्म हो जाएगी, हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी हमें जरूर टिकट देंगे।
गयाजी से मनीष कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :