darsh news

गोपालगंज में पिता-पुत्र की एक साथ मौत से मातम

Mourning due to the death of father and son together in Gopa

DESK:- खबर गोपालगंज से है जहां पिता-पुत्र के एक साथ मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही गांव में भी मातम छाया हुआ है.

 पिता पुत्र के मौत की यह घटना गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र सेमराही गांव की है. दोनों खेत में गिरे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए  और झुलसने से उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया  कि रामजीश यादव अपने बेटा कमलेश कुमार यादव के साथ रोज की तरह खाना खाकर बीती रात फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे.इसी बीच हाई टेंशन तार टूट कर खेत के रास्ते पर गिरा हुआ था, जिसे दोनो देख नहीं पाए और उसके चपेट में आ जाने से दोनों पिता-पुत्र  की मौत हो गई। चुकी रात का समय था इसलिए आस-पास कोई सहयोग करने वाला भी नहीं मिला. सुबह होने पर लोगों की नजरे इन दोनों पिता-पुत्र पर गई, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

 सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों शवों को जप्त कर छानबीन में जुट गई है.

Scan and join

darsh news whats app qr