darsh news

सांसद पप्पू यादव ने मुंबई पहुंचकर दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे से की मुलाकात, दिया बड़ा बयान..

MP Pappu Yadav reached Mumbai and met the son of late Baba S

Desk-बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया के निर्दलीय  सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार की देर शाम मुंबई पहुंचे और आधी रात बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे। पप्पू ने बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। और अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

 आपको बता दे जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी पप्पू यादव के एक बयान ने भूचाल मचा दिया था लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी. उसके बाद पप्पू यादव ने कहा था कि 

 दो टके का अपराधी…24 घंटे और पूरा नेटवर्क खत्म. 

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या के मामले में सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी दी थी कहा कि कानून अनुमति दे तो वह 24 घंटे के अंदर इस बदमाश के पूरे नेटवर्क को तबाह कर सकते हैं. 


मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से देश भर में आक्रोश है. अब बिहार में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया था  उन्होंने कहा कि जेल में बैठा एक दो टके का बदमाश कभी मूसेवाला को मार रहा है तो कभी करणी सेना प्रमुख की हत्या कर दे रहा है और अब बाबा सिद्दीकी को मरवा दिया. उन्होंने कहा कि कानून उन्हें अनुमति दे तो वह महज 24 घंटे में इस बदमाश के पूरे नेटवर्क को तबाह कर सकते हैं.अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद पप्पू यादव ने देश की पुलिस व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश है या …, एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों का मार रहा है और सब मूकदर्शक बने बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वह कानून के आगे विवश हैं, अन्यथा इस बदमाश के पूरे आपराधिक नेटवर्क को वह महज 24 घंटे में ही ध्वस्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गजब स्थिति है कि एक बदमाश जेल में बैठकर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है और देश भर की पुलिस केवल लकीर पीट रही है.

 इनपुट रोहित कुमार

Scan and join

darsh news whats app qr