darsh news

समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने सपरिवार PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात..

Mp samvbavi choudhary meets pm modi

Desk- समस्तीपुर की संसद शांभवी चौधरी अपने मंत्री पिता अशोक चौधरी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर की खासियत और समस्याओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. बाद में शांभवी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बातें साझा की. उन्होंने लिखा कि आज राजधानी दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी की प्रेरणा के स्रोत, माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी से बिहार सरकार के माननीय मंत्री हमारे पिताजी तथा सायण के साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सेवा व समर्पण के जीवंत प्रतीक माननीय प्रधानमंत्री जी से हुई हर मुलाकात एक नई ऊर्जा का संचार कर देती है।बिहार से तो उन्हें विशेष लगाव है। मुलाक़ात के दौरान भी उनसे बिहार की तरक्की व जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई"

बता दें चुनावी अभियान के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री जी ने श्रीमती शाम्भवी को 'देश की बेटी' कहकर संबोधित किया था

Scan and join

darsh news whats app qr