Cyber Crime : मुद्रा लोन के नाम पर साइबर ठगी : रामकृष्ण नगर और पत्रकार नगर से अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल जब्त...
पटना में मुद्रा लोन के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, मुद्रा लोन के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Patna : बिहार की राजधानी पटना में मुद्रा लोन के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, मुद्रा लोन के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि, साइबर ठग आम लोगों को मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। जिसके बाद पुलिस ने साइबर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस की टीम ने साइबर ठग के पास से कई मोबाइल और साइबर अपराध में उपयोग किए जाने वाले कई उपकरण भी बरामद किया है। हालांकि, यह साइबर अपराधी लोगों को मुद्रा लोन के प्रोसेसिंग फीस और अन्य तरीकों के माध्यम के आधार पर साइबर ठगी करने में जुटा था। इन सभी पांचों की गिरफ्तारी रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र और पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से की गई है। फिलहाल, इस ग्रुप में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि, जल्द अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट