आखिर महागठबंधन में बन गई मुकेश सहनी की बात, मिली इतनी सीटें तो मानना पड़ा
आखिर महागठबंधन में बन गई मुकेश सहनी की बात, मिली इतनी सीटें तो मानना पड़ा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक भारी खींचतान मची हुई है। स्थिति ऐसी है कि पार्टियों ने अब तक अपने उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया है जबकि पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर अब तक सहमति नहीं बनी है जिसकी वजह से पूर्व मंत्री मुकेश सहनी अपनी पार्टी में टिकट का वितरण नहीं कर पाए हैं साथ ही उनके साथ ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
अब जानकारी मिल रही है कि महागठबंधन में मुकेश सहनी को 15 सीटें मिली हैं जिस पर वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। मुकेश सहनी आज गौरबौराम सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मामले की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता देवज्योति ने बताया कि 15 सीटों के साथ ही राज्यसभा और दो MLC पद देने का आश्वासन लालू - तेजस्वी ने दिया है। जिसके बाद अब आज मुकेश सहनी अपना नामांकन दाखिल करेंगे साथ ही वे अपने उम्मीदवारों को टिकट भी वितरण करेंगे।
बता दें कि मुकेश सहनी शुरू से 60 सीट और उप मुख्यमंत्री पद की मांग कर रहे थे जिसपर राजद कांग्रेस ने सहमति नहीं दी। बाद में वे 18 सीटों पर मान तो गए लेकिन यहां भी राजद कांग्रेस ने शर्त लगा दी कि दस सीटों पर हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और उप मुख्यमंत्री पद पर भी आश्वासन नहीं मिल रहा था। इन चीजों के बाद मुकेश सहनी नाराज हो गए और महागठबंधन से उनके अलग होने की चर्चा काफी तेज हो गई। गुरुवार को उन्होंने दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई लेकिन नहीं किया। बाद में प्रवक्ता देव ज्योति ने जानकारी दी कि 15 सीटों पर उनकी बात बन गई है साथ ही राज्यसभा का पद भी मिलेगा।