darsh news

डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोकने वाले मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, गौराबौराम सीट पर RJD उम्मीदवार ने दाखिल किया नामांकन...

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार और डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोकने वाले मुकेश सहनी की स्थिति साफ ही नहीं हो पा रही है. खुद घोषणा करने के बाद थोड़ी ही देर में फैसला बदल जा रहा है, अब तो...

Mukesh Sahni, who staked claim to the post of Deputy CM, wil
डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोकने वाले मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, गौराबौराम सीट पर RJD उम्मीद- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। गठबंधन ने अब तक सीट बंटवारे पर कोई घोषणा नहीं की है जबकि आज पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। हालांकि गठबंधन के अन्य घटक लड़ों ने अपने उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है और सभी ने नामांकन भी करवा लिया लेकिन अब तक उप मुख्यमंत्री पद का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी की स्थिति साफ नहीं हो सकी है। गुरुवार को मुकेश सहनी ने महागठबंधन से अलग होने का निर्णय लिया था और उसकी घोषणा के लिए दो बार प्रेस कांफ्रेंस तो बुला ली लेकिन खुद गायब रहे। हालांकि देर रात पार्टी के प्रवक्ता देवज्योति ने यह साफ किया कि मुकेश सहनी की पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही गठबंधन ने उन्हें दो एमएलसी और एक राज्यसभा की सीट ऑफर की है। 

यह भी पढ़ें   -   आखिर महागठबंधन में बन गई मुकेश सहनी की बात, मिली इतनी सीटें तो मानना पड़ा

VIP प्रवक्ता देवज्योति ने यह भी जानकारी दी थी कि पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी शुक्रवार को गौरबौराम सीट से नामांकन दाखिल करेंगे लेकिन शुक्रवार को अचानक माहौल बदल गया। अब आखिरी दिन इस सीट पर राजद के प्रत्याशी अफजल अली ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।इसके बाद मुकेश सहनी ने साफ किया कि वे खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने राज्यसभा जाने से भी इंकार कर दिया और अब भी उप मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वे चुनाव लड़ने की जगह अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे और महागठबंधन की सरकार बनने पर वे उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

बता दें कि गुरुवार की देर रात VIP के प्रवक्ता देवज्योति ने कहा था कि महागठबंधन में उनकी पार्टी को 15 सीटें दी गई है और कम सीटों की भरपाई के लिए उन्हें दो एमएलसी तथा एक राज्यसभा की सीट दी जा रही है। उन्होंने ही बताया था कि मुकेश सहनी गौराबौराम सीट से अपना नामांकन दर्ज करेंगे लेकिन शुक्रवार को अचानक सब कुछ बदल गया।

यह भी पढ़ें   -    इस बार बिहार के लोग मनाएंगे 4 दिवाली, गृह मंत्री ने लालू परिवार पर हमला से तरैया में शुरू किया भाषण...


Scan and join

darsh news whats app qr