darsh news

मुकेश सहनी का ed करवाई पर बयान

Mukrsh sahni ka ed karvai par byan

झारखंड के मंत्री के पीए से बरामद हुए रुपए के मामले पर मुकेश साहनी ने कहा यह जांच का विषय है मुझे कोई जानकारी नहीं है 


अमित शाह के रोड शो पर मुकेश सहनी ने कहा मैं उम्मीद करता हूं की देश आप ही का है आप  बिहार में आए  लेकिन चुनाव के समय भाषण देने के लिए नहीं आए चुनाव के बाद भी आप लिए बिहार में रहिए उसे राज्य की समस्याओं को सुनते हैं तो उसका समाधान भी कीजिए 40 में से 39 सीट आप जीते हैं आपकी दिल्ली में सरकार है बिहार में आए हैं तो जो काम है उसे कीजिए सिर्फ भाषण मत दीजिए तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को बुजुर्ग का तो मुकेश शाहनी ने कहा बुजुर्ग तो है ही है 74 साल के हो चुके हैं हम लोग उनका सम्मान करते हैं ,कल से ना बोलने लगे कि हम युवा है ।संजय झा के द्वारा यह बयान देने की उनकी उम्र अधिक होने के बाद भी उनमें स्टैमिना अधिक है और तेजस्वी है जो व्हील चेयर पर जाते हैं मुकेश साहनी ने कहा हर आदमी अस्वस्थ होने के बाद व्हीलचेयर पर जा सकता है चाहे वह 75 साल को हो या कोई लड़का अगर वह अस्वस्थ है पैर में कोई दिक्कत है बीमारी है कोई भी व्हीलचेयर पर जा सकता है इसमें संजय झा जी को कौन समझाए। उम्र से किसी को व्हीलचेयर से जोड़ लेने कुछ नहीं होता है। धर्म की राजनीति के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा पूरे भारत और पूरे दुनिया को पता है कि धर्म के ऊपर राजनीति कौन कर और जिसको लेकर भारत के अलावा विदेशी भी है वह सब भी चिंतित है कि भारत में लोकतंत्र व्यवस्था नहीं रहा और भारत में भी अब जाति और धर्म की राजनीति हो रही यह सारे चीज खत्म होने चाहिए माननीय प्रधानमंत्री समय कहना चाहूंगा कि लोग लोग आते जाते रहेंगे यह देश हमारा हमेशा रहने वाला इस तरह की राजनीति नहीं किया जिससे कि हमारे आने वाले पीढ़ी को तकलीफ में तीसरे फेज में हम लोगों ने अच्छा प्रचार किए हैं दरभंगा में स्टे किया था अच्छा प्रचार हम लोगों ने किया है पूरी उम्मीद है कि जब रिजल्ट आएगा 4 जून को तो रिजल्ट चौक आने वाले होगा बहुत ही अच्छा हम लोगों का परफॉर्मेंस होगा।

Scan and join

darsh news whats app qr