darsh news

बकरी फार्म हाउस में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस के आते ही....

Munger police unearthed illegal mini gun factory in a goat f

Munger -बकरी फ़ार्म हाउस में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन मुंगेर पुलिस ने की है.यहां से भारी मात्रा में  निर्मित ,अर्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने के उपक्रम बरामद हुए हैं.


दरअसल मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को गुप्त सूचना मिली थी कि टेटिया बंबर थाना क्षेत्र बनौली गांव निवासी सर्वेश कुमार के बकरी फ़ार्म हाउस पर कुछ संगठित अपराधकर्मियों द्वारा अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है। सुचना की गंभीरता को लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया ,जिसमे टेटिया बंबर ,खड़गपुर एवं गंगटा थानध्यक्ष , जिला आमसूचना इकाई टीम और क्यूआरटी टीम  शामिल किया गया. छापेमारी की टीम ने बनौली स्थित सर्वेश कुमार के बकरी फ़ार्म हाउस पहुंचकर उक्त स्थल की  घेराबंदी कर  छापेमारी की कार्रवाई की जहां पुलिस ने 5 लोगो को  हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया। वही पुलिस छापेमारी के दौरान  5 बेस मशीन, 7 देशी पिस्टल, 5 अर्धनिर्मित पिस्टल, दो ड्रिल मशीन , 5 अर्धनिर्मित मैगजीन, 9 मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस,  3 हथोड़ा सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के  उपक्रम बरामद किये गए।  


मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर एवं मुंगेर पुलिस के सहयोग से 5 मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया और अवैध हथियार बनाते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया।  छापेमारी के क्रम में बकरी फ़ार्म मालिक सर्वेश कुमार एवं  मुफसिल थाना क्षेत्र के रहनेवाले बरदह गांव निवासी मो अंगूर फरार  हो गया , दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।वहीं गिरफ्तार मो पप्पू ,मो कैंसर असरगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का रहने वाला है.मो सज्जाद उर्फ़ कैलू , मो सदरुल , मो वसीम मुफसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का रहने वाला है ये सभी कारीगर है और पैसे पर हथियार का निर्माण करते है।

 मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr