darsh news

पटना में युवक की गोली मार हत्या..

Murder in patna

Danapur-राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के गोरा बाजार  के पास बाइक सवार सवार युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.मृतक का नाम जीतेन्द्र है.

मिली जानकारी के अनुसार गोली लगते ही जितेंद्र की बाइक अनियंत्रित हो कर बिजली के खंभे से टकरा गई और वह गिर पड़ा. उसे दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया 

 दानापुर के पंचवटी नगर भट्ठा रोड  के रहने वाले दीनानाथ राय के 35 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार शुक्रवार को दिन में काम करने के लिए घर से निकला था।देर शाम को बाईक से घर लौट रहा था। तभी गोरा बाजार के पास बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने मौका मिलते ही जितेन्द्र को गोली मार दी. सूचना पाकर दानापुर एएसपी दीक्षा,थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन जुट गई गोली जितेन्द्र के गर्दन में लगी है। मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजन चित्कार मारते हुए पहुंचे।पत्नी कंचन  ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे के आसपास बात हुई थी बाजार से  समान लाने के लिए बोले थे.

दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया ककि सूचना मिली की गोरा बाजार मे एक बाईक सवार का एसीडेंट हो गया घटना स्थल पर पहुँचने के बाद पता चला की युवक को गोली भी मारी गई है आस पास के सी सी टी वि फुटेज खंगाल जा रहा है अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है


Scan and join

darsh news whats app qr