darsh news

सड़क जाम ने शिक्षक अभ्यर्थियों का रोका रास्ता,दर्जनों रह गए परीक्षा से वंचित,बारिश ने भी बढ़ाई परेशानी

nalanda bpsc teacher exam news

बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर हो रही परीक्षा को लेकर नालंदा से एक तस्वीर आई जिसमें एक परीक्षार्थी का रो-रोकर बूरा हाल देखने को मिला. कारण परीक्षा केंद्र पर 5 मिनट लेट पहुंचने पर महिला परीक्षार्थी को परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया. अपनी मां

के गले लग कर परीक्षार्थी रोती रही लेकिन उसे परीक्षा देने नहीं दिया गया....केवल यही परीक्षार्थी नहीं बल्कि करीब दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. पटना से आये परीक्षार्थी ने बताया की पहले तो सेंटर तक पहुंचने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा और 5 मिनट लेट पहुंचने के बाद परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया.  

अभ्यर्थियों का आरोप है की आरपीएस स्कूल की जगह एडमिट कार्ड में आरपीएस पब्लिक स्कूल लिख कर दिया गया, जिस कारण भी काफी कन्फयूजन हुआ. एक तो बारिश और दूसरी ओर शहर में जाम इन दोनों समस्या से अभिवावक और परीक्षार्थी दोनों परेशान दिखें.

आज अचानक बिहारशरीफ शहर में सुबह से ही झमाझम बारिश होना शुरू हो गया. इसके अलावे शहर के सभी सड़क में जाम की समस्या उत्पन्य हो गई. इन दोनों समस्या के कारण परीक्षार्थी को अपने-अपने सेंटर पर पहुंचने में काफी समस्या हुई. बताते 

बताते चले कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नालंदा जिला के 32 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. जिस में बिहार शरीफ में 26 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 03 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 03 परीक्षा केंद्र  बनाए गए हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr