darsh news

दबंग प्रेमिका : शादी से इंकार करने पर प्रेमी का कॉलर पकड़ थाने तक घसीट कर ले गई, और फिर..

Nalanda me dabang premika

Desk- और अब बात दबंग प्रेमिका की, जिसने शादी से इंकार करने पर प्रेमी का कॉलर पकड़ते हुए थाने तक ले आई और फिर आपसी समझौता के तहत दोनों की शादी मंदिर में कराई गई..

 यह अजब गजब प्रेम कहानी बिहार के नालंदा जिले के फतेहपुर गांव से जुड़ा हुआ है. यहां प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।प्रेमिका ने प्रेमी रंजन कुमार पर आरोप लगाया कि शादी का वादा करके उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।चोरी से इसका वीडियो भी बना लिया. जब उसने प्रेमी से शादी करने को कहा तो वह मुकर गया। इसके बाद जब मेरे मां- पिता ने उसकी शादी कहीं और तय की तो प्रेमी ने उसका अश्लील वीडियो उसके होने वाले ससुराल वालों को भेज दिया। जिससे उसकी शादी टूट गई।


इससे  गुस्सायी प्रेमिका ने प्रेमी का कॉलर पकड़ा और घसीटते हुए थाने ले गई। रास्ते भर शोर गुल होता रहा और ग्रामीण भी उसके पीछे-पीछे थाने पहुंच गए. इसकी जानकारी दोनों के परिवार को मिली और वे लोग भी थाने पहुंचे.फिर थाना और स्थानीय मुखिया की पहल पर पंचायत हुई, जिसमें दोनों की शादी करने पर फैसला हुआ. उसके बाद मंदिर में ही दोनों की शादी करवा दी गई.


Scan and join

darsh news whats app qr