darsh news

नारकोटिक्स और जामताड़ा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

Narcotics and Jamtara police took major action

Jamtara - झारखंड के जामताड़ा में नारकोटिक्स और जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हथियार और 12 लाख से ज्यादा की नगदी बरामद की है.

बताते चलें कि जामताड़ा जिला अन्तर्गत  नाला थाना क्षेत्र मे बीते 16 मार्च को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने गुवाहाटी में 1020 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर एनसीबी को उससे जुड़े एक सदस्य कालीपदो भंडारी के जामताड़ा में होने की सूचना मिली. थी.शुक्रवार को एनसीबी गुवाहाटी और जामताड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में उक्त अभियुक्त के नाला थाना स्थित सूर्यापानी गांव में छापामारी की गई जहां से 7.65 एमएम का पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस, एक 5.5 एमएम एयर गन और 12 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद किए गए.


 इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी ने  बताया कि नारकोटिक्स विभाग की टीम दो दिन पूर्व ही नाल पहुंची थी और इस संदर्भ में हमें जानकारी उपलब्ध कराया गया. बताया कि नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाल थाना प्रभारी सहित सशस्त्र बल एनसीबी के साथ छापामारी अभियान में शामिल हुए. पूर्व में जानकारी मिली थी कि वांछित अभियुक्त कालीपदो भंडारी अपने घर में छुपा हुआ है परंतु जब पुलिस ने वहां पर रेड मारी तो वह घर से फरार हो चुका था. घर की तलाशी ली गई तो पुलिस और एनसीबी की टीम को उक्त सारे सामग्री प्राप्त हुए.

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अपराधी के जिले में अपराधी के इतिहास की जांच की जा रही है साथ ही इससे जुड़े सभी संभावनाओं की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होना कहीं न कहीं किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह की तरफ इशारा कर रहे हैं.


 जामताड़ा से गौतम ठाकुर की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr