darsh news

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार लिया पीएम का पदभार, सबसे पहले किसानो की फाइल पर किया साइन

Narendra Modi took charge as PM for the third consecutive ti

DESK- शपथ लेने के अगले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामकाज संभाल लिया है. आज वे प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे और लगातार तीसरी बार काम का संभाला. इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

 मिली जानकारी के अनुसार पद संभालने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने किसानों से संबंधित फाइल पर साइन की है. उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त को हरी झंडी दे दी है..इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.

 बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी जिसमें हरेक किसान को साल भर में 6000 की राशि सीधे अकाउंट में दी जाती है. 3 महीना के अंतराल के बाद दो-दो हजार की राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है. आज तीसरी बार काम काज संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले इसी से संबंधित फाइल पर साइन की है.

Scan and join

darsh news whats app qr