darsh news

नरेंद्र मोदी को चुना गया NDA का नेता, तीसरी बार बनेगें PM

Narendra Modi was elected the leader of NDA, will become PM

Desk-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एनडीए के सभी घटक दल के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें सर्व समिति से नरेंद्र मोदी को एनडीए का फिर से नेता चुना गया. 

इस बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसमें लगातार तीसरी बार एनडीए को बहुमत देने के लिए देश के 140 करोड लोगों का धन्यवाद किया गया. इस प्रस्ताव में पहले की तरह ही आगे भी आमजन की सुविधा के लिए काम करते रहने का संकल्प जारी किया गया.


 इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, तेलुगू देशम के चंद्रबाबू नायडू, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के cm एकनाथ शिंदे, जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमार स्वामी,  लाजपा रामविलास के चिराग पासवान, हम पार्टी के जीतन राम मांझी, जेएसपी के पवन कल्याण,एनसीपी के सुनील, अपना दल के अनुप्रिया पटेल, आरएलडी के जयंत चौधरी, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल, uppl के प्रमोद बोरो, एजीपी के अतुल बोरा, skm के इंद्रा हंग, Ajsu के सुदेश महतो, jdu के राजीव रंजन और संजय झा  शामिल हुए.

Scan and join

darsh news whats app qr