नवादा का वांछित अपराधी निखिल कुमार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद...
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और नवादा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हिसुआ थाना क्षेत्र के चर्चित कांड संख्या 436/25 में वांछित कुख्यात अपराधी निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Nawada : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और नवादा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हिसुआ थाना क्षेत्र के चर्चित कांड संख्या 436/25 में वांछित कुख्यात अपराधी निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। निखिल कुमार, पिता सुधीर सिंह, निवासी रूपसपुर थाना अलीपुर, जिला गया को पुलिस ने गया जिला के शहरी इलाके से छापामारी कर पकड़ा।
यह मामला 25 जुलाई 2025 की रात का है, जब निखिल कुमार और उसके साथियों ने हिसुआ बाजार में इलेक्ट्रिक दुकानदार निरज प्रकाश लाल की दुकान और घर में लूटपाट की। इस दौरान फायरिंग और मारपीट में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद से ही निखिल कुमार फरार था।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में निखिल ने घटना में इस्तेमाल हथियार को हिसुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी बाबा मझवे के पास झाड़ियों में छुपाने की बात कबूल की। हथियार बरामदगी के दौरान उसने अचानक पुलिस टीम पर छुपे हुए हथियार से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें निखिल कुमार गोली लगने से घायल हो गया। फिलहाल उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
बरामदगी:
1. सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल – 01
2. जिंदा कारतूस – 02
3. खोखा – 02
निखिल कुमार के खिलाफ नवादा, अरवल और गया जिलों में हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े तीन मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क और गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/nirdaliya-vidhayak-pratyashi-devchandra-yadav-urf-devanand-ke-karyakartaon-samman-samaroh-umdi-bheed-rajd-larenge-chunav-722552