darsh news

गुमला पुलिस के खिलाफ नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 35 केन बम बरामद

Naxalite conspiracy against Gumla police failed, 35 cane bom

Gumla- पुलिस कर्मियों के खिलाफ नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है. पुलिस कर्मियों को टारगेट करने के लिए प्लांट किए गए 35 से अधिक केन बम को सुरक्षा कर्मियों ने बरामद कर लिया है.

 मिली जानकारी के अनुसार गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र के आंजन से एक किमी दूर स्थित हरिनाखाड़ जंगल 35 से अधिक केन बम बरामद किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाकपा माओवादी के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुचाने के लिए केन बम लगाकर रखे गए थे। जगुआर टीम को सघन छापेमारी के दौरान 35 से अधिक केन बम बरामद किया गया। इनमें करीब 25 से अधिक के केन बम काफी शक्तिशाली हैं। 

सूचना के बाद रांची से बम निरोधक दस्ता की टीम गुमला पहुंची। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व टीम बम को निष्क्रिय की गई.

 बताते चलें कि नक्सली घने जंगल में बम को प्लांट करके रखते हैं और जब सुरक्षाकर्मी इस इलाके में सर्च अभियान के लिए निकलते हैं तो नक्सलियों द्वारा इस बम को विस्फोट करा दिया जाता है जिसकी चपेट में कई जवान आ जाते हैं और ऐसा अक्सर होते रहता है.

गुमला से अमित राज की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr