लंबे समय से फरार चल रहा नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित
29वीं वाहिनी ने एसएसबी और जिला पुलिस के सहयोग से वांछित नक्सली कृष्णा भुइयां उर्फ विकास भारती को किया गिरफ्तार, वर्षो से चल रहा था फरार

लंबे समय से फरार चल रहा नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित- फोटो : Darsh News
गया जी: गया जी में एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वर्षों से फरार चल रहे नक्सली कृष्णा भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर कई मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
मामले में 29वीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि वांछित नक्सली कृष्णा भुईयां इलाके में आया हुआ है। सूचना के आधार पर एसएसबी और जिला पुलिस की एक टीम गठित कर जुल्मा डीह गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।