darsh news

पलामू में लेवी नहीं मिलने पर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम..

 Naxalites committed a big crime in Palamu after not getting

Palamu- बड़ी खबर झारखंड के पलामू से है जहां नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है.जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के सरिया डंडिला गांव में घटना को अंजाम दिया.एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया.
मेरी जानकारी के अनुसार पूर्व से लेवी की मांग की जा रही थी.हुसैबानाद विधायक के भाई बिनु सिंह के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नक्सली घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और सर्च ऑपरेशन चल रही है.
पलामू से विनोद सिंह की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr