darsh news

गयाजी में जनसंपर्क के दौरान NDA प्रत्याशी पर हमला, बाल बाल बचे, अस्पताल में भर्ती...

गयाजी में जनसंपर्क के दौरान NDA प्रत्याशी पर हमला, बाल बाल बचे, अस्पताल में भर्ती...

NDA candidate attacked during public relations in Gayaji
गयाजी में जनसंपर्क के दौरान NDA प्रत्याशी पर हमला, बाल बाल बचे, अस्पताल में भर्ती...- फोटो : Darsh News

गया जी: बड़ी खबर बिहार के गयाजी से है जहां जनसंपर्क कर रहे हम प्रत्याशी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया जिसमें प्रत्याशी समेत उनके कई समर्थक जख्मिम हो गए। घटना टेकारी विधानसभा क्षेत्र के  कोच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव की है। घायल हालत में प्रत्याशी को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया वहीं पुलिस ने पुरे गाँव को छावनी में बदल दिया है। हम प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार ने राजद समर्थकों पर जान से मारने के लिए हमला करने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें    -     PK के रोड शो में भिड़ी दो कार, जाम लगने से एंबुलेंस में ही गई एक मरीज की जान...

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डॉ अनिल अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे थे इसी दौरान कुछ लोग जुट गए और सड़क निर्माण को लेकर उनसे सवाल जवाब करने लगे और फिर बहसबाजी शुरू हो गई तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने उनके ऊपर पथराव और फायरिंग कर दिया। घटना में हम प्रत्याशी डॉ अनिल और उनके कुछ समर्थक जख्मी हो गए जिन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया गया।

घटना के बाद घायल प्रत्याशी डॉ अनिल ने कहा कि वे लोग जनसंपर्क कर रहे थे तभी कुछ राजद समर्थकों ने हत्या की साजिश के तहत उनके ऊपर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने एहतियातन पुरे गाँव को छावनी में बदल दिया और हमला के आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -     1 MLA, दो पूर्व MLA समेत कुल 10 नेताओं पर गिरी गाज, पार्टी विरोधी गतिविधि की वजह से RJD ने...


Scan and join

darsh news whats app qr